HNBGU B.ed 2020-22-
यदि आप hnbgu university से bed करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको HNBU B.ed से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे।H.N.B.G.U B.ed Entrance Exam 2020-22
HNBGU B.Ed आवेदन फॉर्म। -. April 2020आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि-
HNBGU B.ed Admit Card. -.
HNBGU B.Ed Entrance Exam-
HNBGU B.Ed Counseling -
Eligibility (योग्यता)- यदि आप HNBGU से bed करना चाहते है तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduations होना चाहिए अथवा यदि आप Graduation के अंतिम सेमेस्टर में हैं तो भी आप Apply कर सकते हैं यानी Graduation Appearing वाले भी Apply कर सकते है।
Hnbgu b.ed exam goverment सीटों का विवरण -
-----------------------------------------------------------------------------------परिसर का नाम सीट
1.बिरला परिसर. 100
2.SRT Campus Tehri garhwal. -. 50
3.BGR campus (pauri garhwal) - 50
Note - 1. BGR परिसर में b.ed की सीटें self finance (अर्ध सरकारी) में है।
2.ऊपर दिया गया सीटों का विवरण कला व विज्ञान वर्ग दोनों को मिलाकर है।
----------------------------------------------------------------------------------------
यह भी जाने
![]() |
HNBGU Bed 2020 - Detail Information of HNBGU 2020-22 |
B.ed Entrance exam pattern-
हेमवंती नन्दन बहुगुणा यूनिवर्सिटी में B.ed का entrance exam कुल 400 मार्क्स का होता है जिसमें निम्न विषयों से प्रत्येक में 100-100 प्रश्न पूछे जाते हैं1.सामान्य ज्ञान(General awareness). -. 100
2.सामान्य हिंदी(General Hindi). -. 100
3.रिजनिंग(Reasoning). -. 100
4.सामान्य विज्ञान(General science). - 100
कुल - 400
Syllabus-
Previous year Marit-
The previous year 2019 की merit list 1st counseling
GEN-279
OBC-271
Sc-260
Previous year- 2018 की मेरिट
General - 270
Obc. - 249
SC. -. 230
Hnbgu b ed में आरक्षण -
hnbgu में आरक्षण दो तरह से मिलता है1. hnbgu के तीन मुख्य परिसर (बिरला परिसर श्रीनगर, SRT capmus बादशाहीथौल, BGR campus pauri garhwal ) में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण लागू होगा।
जैसे कि यदि किसी छात्र के पास उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त OBC का प्रमाण पत्र है तो वह प्रमाण पत्र इन तीन campus में लागू नहीं होगा क्योकि ये तीनों campus central campus हैं।
अर्थात आपके पास Central government द्वारा मान्यता प्राप्त OBC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
इन तीनों campus में सभी छात्रों को चाहे वह uttrakhand से हो या other state से समान केंद्र सरकार के अनुरूप आरक्षण मिलेगा।
2.यदि आप HNBGU affiliated state college से b.ed करना चाह रहे हैं to उसमें state के अनुसार आरक्षण मिलेगा।
यह भी जाने
hnbgu b.ed में Weightage (अतिरिक्त अंक) कितना मिलता है -
______________________________NSS 'सी' certificate - 2%(8 number)
NCC 'सी' Certificate - 2%(8 number)
NSS 'B' certificate - 1%(4 number)
NCC 'B' certificate - 1%(4 number)
University weightage - 5%(20 number)
------------------------------------------------
HNBGU B.ed Gov College-
Gov college hnbgu campus -
1.Birla campus Srinagar garhwal
2.SRT campus tehri garhwal
3.BGR campus pauri garhwal
#GOV college affiliated to HNB university -
1.DAV pg college Dehradun
2.Raath Mahavidyalaya Paithani (Pauri garhwal)
3.,Dayanand women's training(DWT) dehradun
#B.ed private college Dehradun affiliated to HNB university -
1.Shakuntala devi education institute dehradun
2.Kukreja institute of teacher education dehradun
3.Doon Institute of education
4.Doon valley college of education
5.Blue mountain college of teacher education
6. ICFIA university Dehradun
7.Shree doon Bhoomi institute
🔶HNBGU B.ed previous year paper- Click Here
यह भी जानें -
HNBGU b.ed सम्बन्धित कुछ अन्यमहत्वपूर्ण जानकारी -
1.hnbgu b.ed online counseling केवल दो campus (बिरला कैम्पस श्रीनगर, SRT campus tehri) के लिये कराती है अर्थात केवल 150 सीटों के लिये।2.BGR कैंपस पोड़ी गढ़वाल self finance (स्वपोषित) के अंतर्गत आता है अर्थात यह HNB university का campus तो है लेकिन इसमें फीस अन्य दो campus से अधिक होगी व private collage से कम होगी।
3
. hnbgu से सम्बंधित कुछ अन्य सरकारी कॉलेज भी हैं लेकिन इनकी online counseling नहीं होती इनके लिये आपको स्वंय उस collage में जाके अपने documents जमा कराने होंगे।
इसमें पैठाणी भी एक मुख्य collage है अगस्तमुनि भी एक GOVT collage थलेकिन शायद वह अब Sri dev suman university से जुड़ गया है।
4.देहरादून में भी कुछ hnbgu से affiliate college हैं लेकिन उनकी counseling collage में ही होती है।
5.HNBGU affiliated private collage में Admission लेने के लिये भी minimum qualification nunber तक होनी जरूरी है जो हम ऊपर बता चुके हैं।
यह भी जाने
Post a comment
Post a comment