GNM Course Detail In Hindi - यदि आप अभी 12th में है या आपने 12th complete कर दिया है और यदि आप GNM Course करके नर्स बनने की चाहत रखते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको GNM Course Detail In Hindi 2023 क्या है, GNM Course Fess कितनी है, यह कोर्स आपके लिए कितना जरूरी है।
GNM Nursing 2023, GNM Course Fees - GNM Course Duration | GNM कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी
GNM Course Detail In Hindi
GNM Course करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है जैसे GNM Course Duration, GNM course के फायदे Best Collage Of GNM Course of Nursing. इसको करने से आपके पास क्या scope है तो GNM Course Detail In Hindi में यहाँ जानेंगे तो बने रहिये हमारे साथ।
GNM Full Form
GNM full form General Nursing And Midwifery जनरल नर्सिंग अँड मिडविफरी है ।
GNM Nursing Course Detail In Hindi 2023 (GNM Course क्या है)
GNM ( General Nursing and Midwifery) मेडिकल फील्ड में एक डिप्लोमा Course है जो भी मेडिकल फील्ड में अपना carrier बनाना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा कोर्स हो सकता है अगर देखा जाए तो medicle field में बहुत से course हैं और अधिकतर कोर्स बहुत महंगे है यदि आप इतना effort नहीं कर सकते ओर आपका सपना मेडिकल क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करना है तो आप GNM Course of Nursing से एक अच्छा Carrier बना सकते हैं।
आपने सुना होगा कि नर्स केवल लड़कियां ही बन सकती है पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपने गलत सुना है GNM Course लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकती है। यह course 3 साल 6 महीने का होता है जिसमे 3 साल तक आपको कॉलेज में पढ़ाई करनी होती है उसके बाद 6 महीने की Internship आपको किसी हॉस्पिटल से कराई जाती है।
GNM Course करने के बाद आप एक नर्स बन जाते हैं, यह course 12th पास करने के बाद किया जाता है इसके लिए आपको 12th 45% For General Category ओर other category के लिए 40% जरूरी है ।
Eligibility Of GNM Nursing 2023
GNM Course करने से पहले आपके पास कुछ योग्यता होनी जरूरी है तभी आप इसकी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
1. Education Qualification
GNM Course करने के लिए आपको 12th में 45% General Category के लिए एवं other category के लिए 40% के साथ Complete करना होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात आपका 12th में कोई भी subject हो Science, Arts या Commerce आप इस Course को कर सकते हैं। इसके लिए आपको Entrance Exam Qualifie करना पड़ता है, कुछ कॉलेज में 12th के आधार पर selection होता है।
2. Age Limit आयु सीमा
GNM course को करने के लिए आपकी उम्र 17-35 होनी चाहिए, आयु का निर्धारण 1 जुलाई तक किया जाता है अर्थात आपको 1 जुलाई तक 17 साल का होना जरूरी है।
GNM Nursing Course Duration
GNM कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है जिसमे आपको 3 साल तक कॉलेज में Nursing की पढ़ाई कराई जाती है और उसके बाद 6 महीने की Internship किसी हॉस्पिटल से कराई जाती है इसके बाद आप नर्स बनकर लोगों की सेवा कर सकते हैं।
GNM Course Fees
GNM Course की फीस अलग अलग कॉलेज की अपने हिसाब से है फिर भी अगर आप Goverment collage से Gnm कोर्स करते हैं तो तो आपके कॉलेज के फीस 10000₹ - 60000₹ तक हो सकती है और private collage के लिए यही fees 200000₹ तक हो सकती है।
G.N.M Colleges
GNM करने के लिए बहुत से Top Colleges of India है जहाँ से आप यह Course कर सकते है।
- Nims University, Jaipur (Rajasthan)
- Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
- Aligarh Muslim University (Aligarh)
- Christian Medical College, Vellore (Tamil Nadu)
- Institute Of Post Graduate Medical Education And Research – Kolkata
- Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
- Rayat Bahra University (Mohali)
- Rabindranath Tagore University (Bhopal)
- Government Medical College And Hospital (Chandigarh)
- Maharajah’s Institute Of Medical Sciences (Vizianagaram)
- Indira Gandhi Institute Of Medical Sciences (Patna)
GNM Course Subject - GNM Course Detail in Hindi
First Year Subjects:
- Anatomy And Physiology
- Microbiology
- Fundamentals Of Nursing
- First Aid
- Community Health Nursing
- Health Education
- Nutrition
- Personal And Environmental Hygiene
- Psychology
- Sociology
Second Year Subjects:
- Medical-Surgical Nursing
- Pharmacology
- Psychiatric Nursing
Third Year Subjects:
- Pediatrics Nursing
- Advanced Community Health Nursing
- Midwifery And Gynaecology
Uttarakhand ANM/GNM/B.Sc Nursing/Paramedical Courses 2021 - Admit Card
Scope After GNM Course | GNM कोर्स सैलरी
नर्स और डॉक्टर की हमेशा जरूरत होती है GNM कोर्स करने के बाद आप किसी भी Government या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है एक नर्स को सामान्यतः 25000₹ - 30000₹तक कि नॉकरी मिलती है इसके अलावा ये इससे कम या ज्यादा हो सकती है, यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करती है।
1 Comments
Sir me karna chahta hu
ReplyDeletePost a Comment