बी फार्मा 2021 - Bachelor Of Farmacy | B Pharma Kya Hai - B pharma Admission Process

Bachelor Of Pharmacy - क्या आप भी अपने Career के बारे में सोचते हैं कि आपको आगे क्या करना चाहिए कौन से Course में एडमिशन लेना चाहिए।

 पहले लोग इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते थे क्योंकि पहले Competition बहुत कम था लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे परंतु आज के इस प्रतियोगिता के दौर में हर कोई अपने लिए 12th के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहता है जिससे उसे एक अच्छी जॉब भी मिल सके।

 B Pharma In Hindi - बी फार्मा कोर्स क्या होता है

यदि आप अभी 12th में हैं या 12th कर चुके हैं और आगे मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं और बी फार्मा करने की सोच रहें हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए ।

 इस आर्टिकल के माध्यम से आपको B Pharma Kya hai, B Pharmacy Admission Process, Top College of B Pharma in India और बहुत सी जानकारी मिलने वाली है। जिससे आपको एक बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।

फार्मेसी क्या है?

B Pharam के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि फार्मेसी क्या है - फार्मेसी का सीधा संबंध दवाई, मेडिसिन, ड्रग, औषधि निर्माण से होता है । Medical क्षेत्र में प्रयोग होने वाले पदार्थों के ज्ञान को औषधिनिर्माण अथवा फार्मेसी कहते हैं ।

बी फार्मा 2020, Bachelor Of Farmacy, B Pharma Kya Hai, B pharma Admission Process, b pharma in hindi, b pharma full form, बी फार्मा क्या है, Eligibility Of B Pharmacy, Age Limit Of b pharma, फार्मेसी B. Pharma करने के फायदे, What is the best course after B Pharmacy, बी फार्मा के बाद क्या करें
B Pharma Kya Hai

इसमें दवाई बनाने की विधि दवाई का रखरखाव, किस रोग के लिये कौन सी दवाई, रोगी के होने वाले टेस्ट ये सभी फार्मेसी के अंतर्गत ही आता है।

B Pharma Full Form

B pharma की Full फॉर्म Bachelor Of Pharmacy है यह एक डिग्री कोर्स होता है।

Bachelor Of Pharmacy (B Pharma Kya Hai)


बैचलर ऑफ फार्मेसी B. Pharma 12th के बाद किया जाने वाला 4 वर्षीय डिग्री कोर्स है । इस कोर्स से दवाई से जुड़ी हर जानकारी आपको सिखाई जाती है ।

जैसे दवाई बनाना इसका Chemical Formula, दवाई से जुड़े सभी टेस्ट एवं आपको खुद की Medical Shop खोलने का License मिल जाता है । यदि आपकी मेडिकल क्षेत्र में रुचि है और खासकर फार्मेसी में तो आपके लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Eligibility Of B Pharmacy बी. फार्मा करने के लिए शैक्षणिक योग्यता

बी फार्मा करने के लिए आपको 12th Science विषय से 50% के साथ पास करनी होती है इसके लिए बायोलॉजी और गणित दोनों स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

B Pharmacy Admission Process


यदि आपकी 12th में 50% मार्क्स है तो आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं भारत मे बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जहाँ 12th के मैरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है, लेकिन कुछ कॉलेज में Entrance Exam के आधार पर दाखिला होता है।

आप जिस कॉलेज से एडमिशन लेना चाहते हैं वहाँ पता कर लें कि उसमें दाखिला किस आधार पर लिया जाता है । यदि आप B.Pharam का Entrance Exam देना चाहते हैं तो BITSAT, TSEMACT , WBJEE में एग्जाम देकर बी फार्मा में प्रवेश ले सकते हैं।

Age Limit Of Bachelor Of Pharmacy

सभी मेडिकल कोर्स के जैसे जिसमे में भी Minimum Age 17 साल है परंतु इसमे Upper Age Limit नहीं है फिर भी कुछ कॉलेज में Upper Age Limit 28 और 34 राखी गयी है।

B Pharma Course Duration

बी फार्मा 4 वर्षीय डिग्री कोर्स है इसमें आपको कोई भी इंटर्नशिप नहीं करनी होती हैं क्योंकि इसमें आपको दवाई बनाने पर फोकस किया जाता है 4 वर्ष की पढ़ाई करके आप Pharmaceutical Company में जॉब कर सकते हैं या अपनी मेडिकल की दुकान खोल सकते हैं।

B Pharma Fees बी फार्मा की फीस कितनी है

यदि आप बी फार्म कोर्स Government College से करते हो तो आपको औसत 40000K - 1Lakh प्रति साल फीस होती है और यदि आप किसी Private College से कर रहे हैं तो यह अलग अलग कॉलेज की अलग है फिर भी औसतन आपकी फीस 1 लाख।से ऊपर ही होती है।

फार्मेसी B. Pharma करने के फायदे


यदि आप 12th के बाद बी फार्मा कर लेते हो तो आपको निम्न फायदे होते है।
  • सबसे पहला यह एक डिग्री कोर्स है तो एक Graduation करने वाले का जो स्कोप है वह इसमें भी है।
  • B. Pharma करने के बाद आप Chemist के तौर पर काम कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको।इसके लिए लाइसेंस मिल जाता है।
  • B. Pharma करके आप बड़ी बड़ी Pharmaceutical Company में जॉब कर सकते हैं जहाँ आपको।अच्छी सैलेरी मिल सकती है।
  • आप आगे M.Pharma करके Teaching Field में जा सकते हैं।
  • आप सरकारी और गैरसरकारी विभागों में Research कार्य कर सकते हैं।

Top College Of B. Pharma In India

यदि आप हिंदुस्तान के किसी टॉप कॉलेज से B.Pharma करते हो तो आपको अच्छा पैकेज मिलने की संभावना बढ़ जाती है नीचे कुछ Top Collage के नाम हैं जहाँ से आप बी फार्मा कर सकते हैं।

  1. Jamia Hamdard- Delhi
  2. National Institute of Pharmaceutical Education and Research SAS Nagar
  3. Panjab University, Chandigarh
  4. National Institute of Pharmaceutical Education and Research Hyderabad
  5. Institute of Chemical Technology, Mumbai
  6. Birla Institute of Technology and Science, Pilani
  7. JSS College of Pharmacy, Ooty & Mysore Campus
  8. National Institute of Pharmaceutical Education and Research Guwahati
  9. Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
  10. Annamalai University, Annamalai Nagar
  11. Birla Institute of Technology, Mesra
  12. SVKM'S Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai
  13. Bombay College of Pharmacy, Mumbai
  14. Amity Institute of Pharmacy, Noida
  15. RC Patel Institute of Pharmaceutical Education and Research, Shirpur
  16. Nirma University, Ahmedabad
  17. Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai
  18. Banasthali Vidyapith, Banasthali
  19. Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research, New Delhi
  20. Maharaja Sayajirao University of Baroda, Vadodara
  21. Dr Bhanuben Nanavati College of Pharmacy, Mumbai
  22. Lovely Professional University, Phagwara
  23. Shoolini University of Biotechnology and Management Sciences, Solan
  24. Dibrugarh University, Dibrugarh
  25. Maharshi Dayanand University, Rohtak
  26. Andhra University, Visakhapatnam
  27. National Institute of Pharmaceutical Education and Research Ahmedabad
  28. SRM College of Pharmacy, Kattankulathur
  29. Poona College of Pharmacy, Bharati Vidyapeeth University, Pune
  30. ISF College of Pharmacy, Moga
  31. Punjabi University, Patiala
  32. KLE University College of Pharmacy, Belgaum
  33. Vel's Institute of Science Technology and Advanced Studies, Chennai
  34. Nitte Gulabi Shetty Memorial Institute of Pharmaceutical Sciences, Mangalore
  35. LM College of Pharmacy, Ahmedabad
  36. Acharya Nagarjuna University, Guntur
  37. Pt Ravishankar Shukla University, Raipur
  38. Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University, Nagpur
  39. Madras Medical College, Chennai
  40. Sri Padmavati Mahila Visvavidyalayam, Tirupati
  41. Goa College of Pharmacy, Panaji
  42. Archaya Nagajuna University College of Pharmaceutical science - Gundur
  43. Bharati Vidyapeeth's College of Pharmacy, Kolhapur & Navi Mumbai
  44. Padamshree Dr. D.Y Patil college of Pharmacy , Pune
  45. Integral University, Lucknow
  46. M.S Ramaiah Institute of Applied Science , Bangalore
  47. PSG college of Pharmacy - Coimbatore
  48. Sri Padmavathi Mahila Visva Vidyalayam,tirapati
  49. Chitkara University,Raipura
  50. Noida Institute of Engineering And Technology (Pharmacy Institute) , Greater Noida

Salary After B.Pharma

यदि आप बी फार्मा करने के बाद जॉब करना चाहते है तो आपको किसी प्राइवेट कंपनियों में 15000 से सुरुआत होती है बाकी आपके काम पर निर्भर करता है और यदि आप खुद का medical Shop शुरू करते हैं तो ये जगह पर निर्भर करता है।

बी फार्मा के बाद क्या कोर्स करें ल What is the best course after B Pharmacy?

यदि आप बी फार्मा करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से Career Option हैं जिसमें कुछ निम्न है।
  • M.Sc. Pharmaceutical Chemistry
  • Management Program in Pharmacy
  • Post Graduate Diploma in Clinical Trial Management
  • Master of Pharmacy (M.Pharm)
  • Integrated Post Graduate Diploma in Clinical Research and Pharma co vigilance
  • Course in clinical research
  • MBA
  • Drug Store Management Course



SUBSRIBE To OUR NEWLATTER
Get all latest content delivered straight to your inbox.
Enter Your Email Address :

 Frequently Asked Questions (FAQs)

बी फार्मा कैसे करें?

बी फार्मा करने के लिए 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/गणित में 50% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, जो छात्र फार्मेसी में डिप्लोमा किये हो जैसे डी फार्मा वो बी फार्मा में द्वितीय वर्ष में एडमिशन लेते हैं।

बी फार्मा के बाद क्या करें?

बी फार्मा करने के बाद अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं अथवा किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं या आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या गणित विषय वाले बी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं?

जी हाँ अगर आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित विषय से की है तो आप इस कोर्स में भाग ले सकते हैं।

B Pharma Scope In Future?

फार्मेसी दवाई से जुड़ा कोर्स है इसकी जितनी आज जरूरत है भविष्य में इसकी जरूरत इससे भी ज्यादा होने वाली है क्योंकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है दुनिया मे नई नई बीमारी का प्रकोप हो रहा है तो इस क्षेत्र में भविष्य में अच्छा स्कोप है।

क्या बी फार्म के बाद MBBS में एडमिशन ले सकते हैं?

यदि आप MBBS में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 10+2 Physics, Chemistry, Biology 50% के साथ उत्तीर्ण करनी होती है एवं इसमें  Age Limit 25 year है। आप बी फार्मा के आधार पर MBBS में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।



दोस्तों यदि आपको हमारा कार्य पसंद आता है तो आप हमें Support कर सकते हैं। 

मुझे पूरा विश्वास है कि Bachelor Of Farmacy - B Pharma Kya Hai की इस आर्टिकल से आपको बी फार्मा के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी यदि आपके मन में अभी भी कोई प्र्शन उठ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपके प्रश्नों का उतर दिए जाए।

2 Comments

Post a Comment