सदिश के प्रकार -Types Of Vectors , 10 Kinds of Vector | types of vector in Hindi

Types of vectors - सदिश के प्रकार

Types of vector, Different types of vector, types of vector analysis in hindi, Kinds of vector, types of vector class 11 - यहाँ पर आपको 10 types of vector के बारे में जानकारी दी गयी है-

1. समान वेक्टर (Equal Vectors):-  वे वेक्टर जिनके परिमाण बराबर होते हैं तथा जिनकी दिशाएं भी एक समान होती है, समान वेक्टर कहलाते हैं।


2. विपरीत वेक्टर (Opposite Vectors):- ऐसे वेक्टर जिनके परिमाण तो बराबर होते हैं परंतु दिशा विपरीत हो, विपरीत वेक्टर कहलाते हैं।


3. शून्य वेक्टर (Null Vector):- ऐसा ववेक्टर जिसका परिमाण zero होता है, अर्थात जिस वेक्टर का प्रारंभिक बिंदु एवं टर्मिनल बिंदु संपाती Coincidence हो शून्य वेक्टर (Null Vector) अथवा जीरो वेक्टर (Zero Vector) कहलाता है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
यह भी पढ़े


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


4. एकांक वेक्टर अथवा एकांक सदिश (Unit Vector):-  वह वेक्टर जिसका परिमाण (Magnitude) एकांक (Unit) हो अर्थात जिसका परिमाण 1 हो  एकांक वेक्टर  कहलाता है यह मात्रकहीन (unitless) तथा वीमाहीन (Dimensionless) होता है तथा इसमें केवल दिशा (Direction) होती है। इसे A, cap से प्रदर्शित करते हैं।




5. समरेख वेक्टर (Collinear vectors):-  दो वेक्टर समरेख वेक्टर कहलाते हैं यदि वे एक दूसरे के समांतर हो अथवा दोनों वेक्टर आपस में संपाती हों। स्पष्टतः समरेख वेक्टर के बीच 0 अथवा 180 का कोण होता है।


Types of vector, Different types of vector, types of vector analysis in hindi, Kinds of vector, सदिश के प्रकार -Types Of Vectors ,10 Kinds of Vector | types of vector in Hindi, what is vector quantity, types of vector class 11
Different types of vectors


6. समतलीय वेक्टर (Coplaner vector):-  वह वेक्टर जो एक ही तल में स्थित होते हैं समतलीय वेक्टर कहलाते हैं, जैसे कागज के तल में खींचे गए सभी वेक्टर समतलीय होते हैं।


Also Read
सदिश ओर अदिश राशियां - click here
Application Of Gauss Law - Click Here
Types of motion - Click Here


7. सम - प्रारंभिक वेक्टर (Cointial vector):-  ऐसे सभी वेक्टर जो एक ही बिंदु से प्रारंभ होते हैं सम - प्रारंभिक वेक्टर कहलाते हैं, अर्थात जिनका मूल बिंदु एक समान हो।


8. Orthogonal unit vector :-  यदि दो या दो से अधिक एकांक वेक्टर जो एक दूसरे से लंबवत होते हैं orthogonal unit vector कहलाते हैं।




9. स्थिति सदिश ( Position Vector):- वह वेक्टर जो किसी वस्तु की मूल बिंदु के सापेक्ष स्थिति को प्रदर्शित करता है स्थिति सदिश कहलाता है।



10. विस्थापन वेक्टर ( Displacement Vectors):- किसी दिए गए समय अंतराल (Time Interval) में किसी कण के विस्थापन को प्रकट करने वाले ववेक्टर को विस्थापन वेक्टर कहते हैं।

Types of vector, Different types of vector, types of vector analysis in hindi, Kinds of vector, सदिश के प्रकार -Types Of Vectors ,10 Kinds of Vector | types of vector in Hindi, what is vector quantity, types of vector class 11
Kinds of vectors

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
यह भी पढ़े


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Tag:- Types of vector, Different types of vector, types of vector analysis in hindi, Kinds of vector, सदिश के प्रकार -Types Of Vectors ,10 Kinds of Vector | types of vector in Hindi, what is vector quantity, types of vector class 11, vector quantity in hindi, scalar and vector quantity in hindi, 


1 Comments

Post a Comment